शराब है खराब
- शराब है खराब
नशा चाहे शराब सुल्फा ,अफीम, हीरोइन आदि आदि किसी का भी करते हो यह आप का सर्वनाश का कारण बनेगा।
नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है।
फिर शरीर का नाश करता है ।
शरीर के चार महत्वपूर्ण अंग है
जिगर (लीवर)
गुर्दे
फेफड़े
हृदय
शराब सर्वप्रथम इन चारों को को खराब करती है।
सुल्फा दिमाग की पूरी तरह नष्ट कर देता है।
हीरोइन शराब से अधिक शरीर को खोखला करती है ।
अफीम से शरीर कमजोर हो जाता है ।
अन्य अपनी कार्यशैली छोड़ देता है ।
अफीम से ही चार्ज होकर चलने लगता है।
रक्त दूषित हो जाता है ,इसलिए इनको तो गांव नगर में भी नहीं ।
रखे घर की बात क्या सेवन करना तो सोचना भी नहीं चाहिए।
सतभक्ति से शराब छूट सकती है।
आज संत रामपाल जी से उपदेश लेकर बहुत लोग शराब छोड़ चुके हैं और उनके परिवार में खुशहाली आई है।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आध्यात्मिक जानकारी के लिए आप संत रामपाल जी महाराज जी के मंगलमय प्रवचन सुनिए। साधना चैनल पर प्रतिदिन 7:30-8.30 बजे।
संत रामपाल जी महाराज जी इस विश्व में एकमात्र पूर्ण संत हैं। आप सभी से विनम्र निवेदन है अविलंब संत रामपाल जी महाराज जी से नि:शुल्क नाम दीक्षा लें और अपना जीवन सफल बनाएं।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाएं 👇
www.jagatgururampalji.org
आध्यात्मिक ज्ञान की पुस्तक
✓जीने की राह या
✓ज्ञान गंगा
इनमें से कोई सी भी एक पुस्तक नि:शुल्क मंगवाने के लिए अभी आर्डर करें।
नोट: यह पुस्तक 25 से 30 दिन में आपके घर के पते पर पहुंचा दी जाएगी।
निःशुल्क पुस्तक आर्डर करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
https://spiritualleadersaintrampalji.com/book-order
Good article
ReplyDelete